Auto Expo 2018: लांच हुई बीएमडब्ल्यू की 6 सीरीज कार

  • Auto Expo 2018: लांच हुई बीएमडब्ल्यू की 6 सीरीज कार
You Are HereGadgets
Thursday, February 8, 2018-1:01 PM

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा में बुधवार (7फरवरी) से शुरू हुए ऑटो एक्सपो 2018 में पहले दिन कई शानदार कारें लांच की गई। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा बीएमडब्ल्यू की कार की रही। बीएमडब्ल्यू ने पहली बार 6 सीरीज ग्रांन टूरिज्मो को ऑटो एक्सपो में पेश किया। आपको बता दें कि बीएमडल्यू की यह पहली कार है जो बीएस-6 मानकों पर बनी है। भारत में बीएस6 उत्सर्जन नियम अप्रैल 2020 से लागू होगा औक इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास से होगा।

खासियतः

6 सीरीज बीएमडब्ल्यू में फुल साइज सीट्स का इस्तेमाल किया गया है ताकि आपके कंफर्ट का अनुभव हो सके। वहीं, सेफ्टी की बात करें तो इसमें तमाम फीचर उपलब्ध करवाए गए हैं।

फीचर्सः

6-सीरीज जीटी में एक्टिव किडनी ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर डबल-बेरल अडेप्टिव एलईडी कॉर्नरिंग हैडलैंप्स दिए गए हैं। रूफ को स्वूपिंग लेआउट में रखा गया है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां लिप स्पॉइलर, रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स और ड्यूल एग्जॉस्ट दिए गए हैं।केबिन में 5-सीरीज वाला डैशबोर्ड दिया है। 

 

इस में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 10.25 इंच फ्रीस्टेंडिंग टचस्क्रीन के साथ दिया गया है। इसके अलावा हैड्स-अप डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले की जैसे फीचर भी इस में दिए गए हैं। इस में चार ड्राइविंग मोड कंफर्ट प्लस, अडेप्टिव, ईको प्रो और स्पोर्ट दिए गए हैं।

 

इंजनः 

बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज जीटी में 2.0 लीटर का ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 258 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड जेडएफ ऑटो गियरबॉक्स से जुड़ा है। डीज़ल वेरिएंट को साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।
 


Latest News