Auto Expo 2018: होंडा ने पेश की नई 5G Activa

  • Auto Expo 2018: होंडा ने पेश की नई 5G Activa
You Are HereGadgets
Wednesday, February 7, 2018-1:25 PM

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा आॅटो शो, इंडियन आॅटो एक्सपो 2018 शुरू हो चुका है। इस दौरान होंडा ने आज अपने नए एक्टिवा 5G स्कूटर को पेश किया हैं। एक्टिवा 5G में LED हेडलैंप, सीट के नीचे 18 लीटर का स्टोरेज, कॉम्बी ब्रेक और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट के अलावा डिजिटल एनालॉग कंसोल और पुश बटन सीट ऑपनर जैसे आकर्षक फीचर दिए गए हैं। 

इंजनः

इंजन की बात करें तो एक्टिवा 5G में 110 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 8 Bhp की पावर और 9 एनएम का टार्क पैदा करता है। 

होंडा 11 मॉडल कर सकती है पेशः

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस बार ऑटो एक्सपो में कुल 11 मॉडल पेश करेगी। हालांकि कंपनी ने अब तक कुछ मॉडल्स के नाम नहीं बताए हैं। लेकिन जानकारों की माने तो इन मॉडल्स में होंडा सीबी शाइन, होंडा सीबी शाइन एसपी, होंडा लिवो, होंडा ऐक्टिवा 125, होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 जैसे आकर्षक टूव्हीलर शामिल हो सकते हैं।
 


Latest News