Auto Expo 2018: होंडा ने पेश की सैकेंड जनरेशन की नई Amaze

  • Auto Expo 2018: होंडा ने पेश की सैकेंड जनरेशन की नई Amaze
You Are HereGadgets
Wednesday, February 7, 2018-9:01 AM

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा आॅटो शो, इंडियन आॅटो एक्सपो 2018 शुरू हो चुका है। 14 फरवरी तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी होडा ने अपनी नई कार अमेज, CR-V और सिविक को पेश कर दिया है। कंपनी की इस नई कार को देखें तो रेड कलर में इसका वाइब्रेंट लुक बेहद शानदार है। भारत में लांच हुई होंडा अमेज को 5 साल लांच हो गए है।  वहीं, अब कंपनी ने इस कार को नए फीचर्स के साथ लांच किया है।

इंजनः

होंडा Amaze कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगाएगी। कार का डीजल इंजन 100hp की पावर देगा जबकि पेट्रोल इंजन 88hp की पावर देगा। इसके अलावा अमेज में 5 स्पीड मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा होगी।

कीमतः

कीमत की बात करें तो अमेज के पेट्रोल मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.58 लाख रुपए से लेकर 8.42 लाख रुपए के बीच है। वहीं, इसके डीजल मॉडल की कीमत 6.75 लाख रुपए से लेकर 8.50 लाख रुपए के बीच रखी गई है। 
 
 


Latest News