Auto Expo 2018: Hyundai ने पेश की फेसलिफ्ट एलीट आई-20, कीमत 5 लाख से शुरु

  • Auto Expo 2018: Hyundai ने पेश की फेसलिफ्ट एलीट आई-20, कीमत 5 लाख से शुरु
You Are HereGadgets
Wednesday, February 7, 2018-2:40 PM

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा आॅटो शो, इंडियन आॅटो एक्सपो 2018 शुरू हो चुका है। दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों ने मीडिया के सामने अपनी कई नई कारें पेश करनी शुरू कर दी हैं। वहीं, इस ऑटो शो में हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई फेसलिफ्ट एलीट आई 20 को लांच कर दिया है। भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के जरिए परिचालन करने वाली कंपनी ने इस मौके पर इलेक्ट्रिक वाहन आयोनिक को प्रर्दिशत भी किया। 


एक नजर फीचर्स परः

  • Hyundai की इस कार की लंबाई 3995mm और चौड़ाई 1760mm दी गई है। वहीं इसकी ऊंचाई 1555mm है। इसके व्हीलबेस 2570mm के है।
  • इसके साथ ही कंपनी ने इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए हैं, इसके अलावा इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और नए डिजाइन के फॉग लैंप भी दिए गए हैं।
  • इसे एस्थेटिक डिजाइन और प्रीमियम इंटीरियर के साथ बनाया गया है जो इसे आकर्षक बनाता है।
  • इस कार में डुअल एयरबैग जैसे विभिन्न सुरक्षा फीचर दिए गए हैं। 
  • नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो कि पहले से बड़ा है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टगम एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। 

 
इंजनः
इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। वहीं, यह कार 83 बीएचपी की पावर पैदा करती है। इसके अलावा Hyundai एलीट आई-20 डीजल इंजन में 1.4 लीटर का इंजन दिया है जो 89bhp की पावर पैदा करता है।


कीमतः

  • इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.34 लाख रुपए से 9.15 लाख रुपए के बीच होगी। 
  • इसके पेट्रोल संस्करण की कीमत 5.34 लाख रुपए से 7.90 लाख रुपए। 
  • डीजल संस्करण की कीमत 6.73 लाख रुपए से 9.15 लाख रुपए।

 


Latest News