Auto Expo 2018: भारत में मर्सिडीज की लगजरी Maybach-S 650 ने दी दस्तक

  • Auto Expo 2018: भारत में मर्सिडीज की लगजरी Maybach-S 650 ने दी दस्तक
You Are HereGadgets
Thursday, February 8, 2018-12:07 PM

नई दिल्लीः नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2018 में मर्सिडीज ने अपनी मेबैक एस650 को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस कार को दो वरियंट में उपलब्ध करवाया है। इस कार की कीमत कंपनी ने 2.73 करोड़ रुपए रखी है।  
 

इस कार में है ट्विन - टर्बो V12 पेट्रोल इंजन

मर्सिडीज में Maybach S 650 में 6.0-litre V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 629पीएस की पावर के साथ 1001एनएम का टॉर्क देता है। कंपनी के मुताबिक इसमें 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने के लिए इसे सिर्फ 4.1 सेकंड का समय लगता है। कार की टॉप स्पीड 250 किमी है। और लीटर में यह 7.08 किमी की माइलेज देती है। 

Mercedes Concept EQ

कार का डायमेनशन

इस कार का की लंबाई 5453 एम. एम और व्हीलबेस 3365 एम. एम है। राइडिंग के लिए इस में 20 इंच के अलौए व्हील दिए गए हैं, जब कि यह 600 में 19 इंच के व्हील दिए गए थे। इसमें अगले हिस्से को एक नए बंपर और बड़े एयर डैम के साथ अपडेट किया गया है। इसके अलावा, एलईडी हेडलैंप भी नए हैं। कार के रियर पर भी नए स्टाइल वाले बंपर और टेल लैंप दिए गए हैं। 

Image result for Mercedes Maybach-S 650

पहले से ज्यादा प्रीमियम कैबिनः

इस शानदार कार का केबिन पहले से ज़्यादा प्रीमियम है। डैशबोरड पर 12.3 हाई -रेजोल्यूशन इंस्ट्रूमैंट डिस्प्ले, पावर आपरेटड सीटें लगीं हैं। एक कार को दूसरी कार से अलग बनाने के लिए कंपनी ने इस में कस्टमाइज़ेशन की आप्शन भी रखी है। 


Latest News