Auto Expo 2018: MINI ने दिखाई अपनी नई छोटी लग्जरी हैचबैक कार

  • Auto Expo 2018: MINI ने दिखाई अपनी नई छोटी लग्जरी हैचबैक कार
You Are HereGadgets
Wednesday, February 14, 2018-9:42 AM

नई दिल्लीः अमरीकी वाहन निर्माता कम्पनी मिनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी नई छोटी लग्जरी हैचबैक कार को पेश किया है। यह कार देखने में तो छोटी लगती है लेकिन फीचर्स के मामले में यह किसी से कम नहीं है। इस मिनी कोउंट्रीमैन नामक कार को 8 स्पीड स्टैपट्रोनिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसमें क्रूज कन्ट्रोल ब्रेकिंग फंक्शन के साथ ड्राइविंग मोड्स, पर्फोर्मेंस कन्ट्रल व ऑन बोर्ड कम्पयूटर लगा है जो चालक को रास्ता बताने में मदद करेगा। इसमें LED हैडलाइट्स, LED फॉग लाइट्स दी गई हैं इसके अलावा इसमें रेंन सैंसर व रियर व्यू कैमरा भी दिया गया है।

 

स्पैसिफिकेशन्स

इंजन आउटपुट - पेट्रोल (141KW) डीजल (140KW)
मैक्सिमम टार्क -  पेट्रोल (280NM) डीजल (400NM)
0 से 100KM/H - पेट्रोल (7.5 सैकेड) डीजल (7.7 सैकेंड)
 


Latest News