Auto Expo 2018: रॉयल एनफील्ड अगले महीने लांच करेगी 350-650cc इंजन वाली ये 4 नई बाइक्स

  • Auto Expo 2018: रॉयल एनफील्ड अगले महीने लांच करेगी 350-650cc इंजन वाली ये 4 नई बाइक्स
You Are HereGadgets
Monday, January 15, 2018-6:33 PM

जालंधरः फरवरी में ऑटो एक्सपो 2018 का आयोजन होने जा रहा है और इस बड़े ऑटो शो में आने वाले वर्षों में लांच की जाने वाली बाइक्स और कारों को पेश किया जाएगा। वहीं, इस शो में प्रसिद्ध दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भी अपने रेट्रो और क्लासिक बाइक्स पेश करने जा रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस शो में अपनी चार नई बाइक्स को लांच करेगी। जिनमें रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X, रॉयल एनफील्ड 500X, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 शामिल होंगी। 

 

1. रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X

इस बाइक में छोटा हैंडलबार, DRX वाले ब्लैक हेडलैम्प, LED टेललाइट्स, बैक रेस्ट मिसिंग स्प्लिट सीटों को सिंगल सीट में तब्दील करना, इंस्ट्रूमेंट कंसोल जोकि ब्लैक फिनिश में है और 9 स्पोक ब्लैक अलॉय जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। सस्पेंशन के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फॉर्क्स अप फ्रंट और ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर्स पीछे दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है।

 

2. रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500X

थंडरबर्ड 350X के साथ ही रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500X को भी पेश करेगी। इस बाइक में भी सभी फीचर्स थंडरबर्ड 350X वाले ही दिए जाएंगे। 500X में लगा इंजन 27.2bhp की पावर और 41.3Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।

 

3. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल इंटरसेप्टर 650 के साथ कंपनी 650cc सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी इस ट्विन सिलेंडर मोटरसाइकिल को ऑटो एक्सपो के दौरान पेश करेगी। इस बाइक में 648cc, एयर कूल्ड, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड पैरेलेल ट्विन मोटर लगाया गया है। यह इंजन 7,100rpm पर 47hp की पावर और 4,000rpm पर 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में सस्पेंशन, ब्रैक्स और फ्रेम एक जैसे दिए जाएंगे। इसके साथ ही इनमें डबल क्रेडल ट्यूबुलर स्टील फ्रेम के साथ ABS फीचर दिया जाएगा।

 

4. रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650

इंटरसेप्टर 650 के अलावा 650cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड अपनी दूसरी बाइक कॉन्टिनेंटल GT 650 को भी उतारेगी। इस बाइक में इंटरसेप्टर वाला 648cc, एयर कूल्ड, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड पैरेलेल ट्विन मोटर इंजन दिया जाएगा। 6 स्पीड गिरयबॉक्स से लैस यह इंजन 7,100rpm पर 47hp की पावर और 4,000rpm पर 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि यह बाइक इंटरसेप्टर से थोड़ी महंगी हो सकती है। बाइक में सस्पेंशन, ब्रैक्स और फ्रेम भी इंटरसेप्टपर जैसे ही दिए जाएंगे।


Latest News