Auto Expo 2018: लॉन्च हुए स्मार्ट स्कूटर्स, एप्प से होंगे कनेक्ट

  • Auto Expo 2018: लॉन्च हुए स्मार्ट स्कूटर्स, एप्प से होंगे कनेक्ट
You Are HereGadgets
Wednesday, February 7, 2018-7:13 PM

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा आॅटो शो, इंडियन आॅटो एक्सपो 2018 शुरू हो चुका है। इस दौरान दोपहिया वाहन विशेषकर स्कूटर बनाने वाली इटली की कंपनी पियाजियो ग्रुप ने मोबाइल ऐप से चलने वाले स्कूटर के अनावरण के साथ ही वेस्पा और एप्रिलिया मॉडल के नए स्कूटर लॉन्च किए। 

एप्रिलिया SR125:

Aprilia Storm
एप्रिलिया SR 125 में 125 सीसी का इंजन लगा हुआ है। इस स्कूटर में थ्री वॉल्व इंजन लगा हुआ है। वही 14 इंच के टायर हैं, जो राइडर को सड़क पर बेहतर ग्रिप देंगे। 

 

वेस्पा का स्मार्ट स्कूटर

वेस्पा के इस स्कूटर में इस बार एक खास फीचर दिया गया है। कंपनी ने एक मोबाइल कनेक्टिविटी एप भी पेश किया जिसके जरिए वेस्पा और एप्रीलिया के फीचरों को मोबाइल फोन से नियंत्रित किया जा सकता है। एप के जरिए र्सिवसिंग की बुकिंग, पास स्थित र्सिवस स्टेशन का लोकेशन, नजदीकी पेट्रोल पंप आदि की जानकारी पाना तथा कस्टमर केयर कर्मचारियों से संपर्क करना भी संभव है। 

 

एप्रिलिया स्टॉर्मः

एप्रिलिया स्टॉर्म में 125 सीसी का इंजन लगा हुआ है। इसमें 12 इंच के टायर दिए गए हैं। लंबी सीट होने की वजह से राइडर के अलावा पीछे बैठने वाले के लिए सफऱ आरामदायक रहेगा। वहीं, इस स्कूटर का हैंडल उठा हुआ है, जो राइडिंग को अलग अनुभव देगा।


Latest News