Auto Expo 2018: इंतजार हुअा खत्म, मारूति सुजुकी ने लांच की नई Swift

  • Auto Expo 2018: इंतजार हुअा खत्म, मारूति सुजुकी ने लांच की नई Swift
You Are HereGadgets
Thursday, February 8, 2018-4:36 PM

नई दिल्लीः भारत के सबसे बड़े आॅटो शो, इंडियन आॅटो एक्सपो 2018 में अाज दूसरे दिन कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी नई मारूति सुजुकी Swift को लांच कर दिया है। भारत में इसकी लांचिंग का लंबे समय से इंतजार था। इस कार की बढ़ती मांग को देखते हुए मारुती सुजुकी ने लांचिंग से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। भारत में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू होगी।
 

इंजनः

इस कार को दो वेरियंट में पेश किया गया है। पहला 2018 Maruti Suzuki Swift 1.2-लीटर, K-Series पेट्रोल और दूसरा 1.3-लीटर, DDiS डीज़ल इंजन। इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) का ऑप्शन दिया जाएगा।

इस कार में क्या मिलेगा खास

इस नई मारूति सुजुकी कार की लंबाई 3,840mm दी गई है। वहीं इसकी चौड़ाई 1,735mm और उंचाई 1,530mm होगी। इसका व्हील बेस 2,450mm का है। इसका ग्राउंट क्लीयरेंस 163mm का है। इतना ही नहीं नई स्विफ्ट में 58 लीटर ज्यादा बूट स्पेस जिया गया है। अब इसमें कुल 268 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

अन्य फीचर्सः
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, नेविगेशन के साथ स्मार्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एरयबैग दिया गया है।  


Latest News