तो इस कारण कम कीमत पर मिल रही है बजाज CT100

  • तो इस कारण कम कीमत पर मिल रही है बजाज CT100
You Are HereGadgets
Thursday, May 24, 2018-3:15 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज की CT100 भारत में सबसे ज्‍यादा ब‍िकने वाली बाइक्‍स में से एक है। कंपनी ने फिर से अपनी इस एंट्री लेवल मोटरसाइकल सेगमेंट के दामों में बदलाव कर द‍िया है। बजाज की CT100 100-सीसी की अब कीमत 30,714 रुपए (एक्‍स-शोरूम द‍िल्‍ली) कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस बाइक की मांग को देखते हुए CT100 की कीमत 3,000 से 3,500 तक कम की है। वहीं कीमतों में की गई इस कटौती के बाद बजाज की यह बाइक TVS XL100 (कीमत 32,909 रुपए) से भी सस्ती हो गई है।

 

PunjabKesari

 

इस कारण कम की कीमत 

बजाज ऑटो के प्रेजिडेंट (फाइनैंस) केव‍िन ने कहा, 'हमने CT100 के दाम में 3000 से 3500 तक की ग‍िरावट की है। यह मुख्‍य तौर पर हमने मार्केट को देखते हुए किया है और जब यह पूरा हो जाएगा तो दोबारा प्राइस पर गौर करने का भी ऑप्‍शन रहेगा।' इसका मतलब यह भी है कि कंपनी को कहीं न कहीं हर CT100 की ब‍िक्री पर नुकसान हो रहा है। एेसे में माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में बजाज ऑटो CT100 की कीमत बढ़ा सकती है।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि बजाज CT100 इस समय 3 वेर‍िएंट्स में उपलब्‍ध है। इन सभी में 99-सीसी, फोर-स्‍ट्रोक इंजन है जो 8.1 बीएचपी पीक पावर और 8.05 एनएम पीक टोर्क जेनरेट करता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी द्वारा उठाए गए इस कदम से उसे  मार्केस से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। 
 


Latest News