Window 10 पर आधारित है थिंकपैड एनिवर्सरी एडिशन 25 लैपटॉप, कीमत 1,23,928

  • Window 10 पर आधारित है थिंकपैड एनिवर्सरी एडिशन 25 लैपटॉप, कीमत 1,23,928
You Are HereGadgets
Friday, October 6, 2017-2:14 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनेवो ने थिंकपैड सीरीज के 25 साल पूरे होने के अवसर पर इसका एक नया लिमिडेट एडिशन लांच किया है, जोकि थिंकपैड एनिवर्सरी एडिशन 25 के नाम से है। कंपनी ने थिंकपैड एनिवर्सरी एडिशन 25 की कीमत 1,23,928 रूपए रखी है। 

 

स्पेसिफिकेशंस

लैपटॉप में 14 इंच के फुल HD टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। एडिशन 25 में लेटेस्ट इंटेल कोर i7-7500Uप्रोसेसर है जिसके साथ NVIDIA GeForce 940MX ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 16GB रैम और 512GB की PCIe SSD स्टोरेज सुविधा है।

 

थिंकपैड एनिवर्सरी एडिशन 25 लैपटॉप 48WHr बैटरी के साथ है। कंपनी का दावा है कि इसमें 13.9 घंटे की बैटरी लाइफ है। वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें  वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, एक थंडरबोल्ट 3 पोर्ट, 3 USB 3.0 पोर्ट्स, एक HDMI पोर्ट, एक RJ45 पोर्ट, एक 3.5 मिमी कॉम्बो ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स, डुअल माइक्स और 4-in-1 कार्ड रीडर है। 

 

लैपटॉप विंडोज 10 प्रो पर आधारित है और इसमें टच फिंगरप्रिंट रीडर के साथ विंडोज हैलो व फेशियल रेक्गोनिजिशन की भी क्षमता है।


Latest News