जियो फोन खरीदने से पहले जरूर जान लें ये 11 बातें!

  • जियो फोन खरीदने से पहले जरूर जान लें ये 11 बातें!
You Are HereGadgets
Friday, August 11, 2017-12:54 PM

जालंधरः रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 21 जुलाई को अपना नया 4जी फीचर फोन लांच किया था। कंपनी अनुसार, इस फोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। वहीं, ऐसे बहुत से लोग है जो इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं। अगर आप भी उनमें से एक है तो जरा एक बार इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जरूर जान लें ताकि बाद में फोन को लेकर कोई परेशानी न हो।

- फोन में 512 MB रैम और 2,000mah की बैटरी है।

- इस फोन में आप केवल एक ही सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

- इस फीचर फोन में व्हाट्सएप और हॉटस्पॉट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

- इसकी स्क्रीन बहुत छोटी है। 

- इस फोन से आप सेल्फी नहीं ले सकते क्योंकि इसमें कोई फ्रंट कैमरा नहीं है।

- वाई-फाई का उपयोग नहीं किया जा सकता। और न ही इसमें कोई जीपीएस जैसा फीचर मौजूद है। 

- जियो फोन को लॉक किया गया है- आप ऐंमरजैंसी या नैटवर्क समस्या में आपरेटर को बदल नहीं सकते। 

- फ्री नहीं मिलेगा जियो फोन- पहले कहा जा रहा था कि यूजर्स को जियो फोन फ्री में मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं है इस फोन को खरीदने के लिए यूजर्स को 1,500 रूपए देने पड़ेगे जो 3 साल बाद यूजर्स को वापिस कर दिए जाएंगे। 

- इस फोन का कोई सर्विस सेंटर नहीं होगा।

- इस फोन में आपको overheating की समस्या देखने को मिल सकती है। 

- मेमोरी स्पेस कम होने के कारण इसमें आप कोई एप्प डाउनलोड नहीं कर सकते। 
 


Latest News