लांच से पहले ही डैटसन की इस कार के फीचर्स हुए लीक

  • लांच से पहले ही डैटसन की इस कार के फीचर्स हुए लीक
You Are HereGadgets
Monday, December 18, 2017-10:17 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी डैट्सन की गो क्रॉस के प्रॉडक्शन वर्जन का फोटो ऑनलाइन लीक हुआ है और रिपोर्ट के मुताबिक यह फोटो इंडोनेशिया में लिया गया है जहां जल्द ही इसे लांच किया जाएगा। तस्वीर में नजर आ रही कार के फ्रंट एवं पिछले बंपर्स पर सिल्वर फिनिश दिया गया है जो इसे स्टैंडर्ड कार से अलग करता है। केबिन की बात करें तो इसका डिजाइन गो और गो प्लस मॉडल्स से काफी मिलता-जुलता होगा लेकिन गो प्लस की तरह ही गो क्रॉस भी 7 सीटर होगी। उम्मीद की जा रही है कि डैटसन अपनी गो क्रॉस मॉडल को भारत में 2018 में लांच करेगी।

PunjabKesari

इंजन 

गो क्रॉस के इंडोनेशिया मॉडल में 1.2 लीटर, तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 68 की हॉर्स पावर और 104 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल मिलेगा लेकिन ऑप्शनल एक्स्ट्रा के तौर पर सीवीटी ऑटोमैटिक भी होगा।

 

अन्य फीचर्स

इस कार में एक मैनुअल एसी, 6.9 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो होगा और रियर पार्किंग सेंसर्स भी शामिल होगा।


Latest News