Bhim एप्प में आया नया फीचर, एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध

  • Bhim एप्प में आया नया फीचर, एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध
You Are HereGadgets
Friday, June 1, 2018-8:04 AM

जालंधरः डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने वाली भीम एप्प के लिए एक नई अपडेट जारी हुई है। इस अपडेट के बाद, एप्प में ट्रांसफर मनी सेक्शन के बिलकुल नीचे 'बिल पे' नाम से नया सेक्शन जुड़ जाएगा। इस अपडेट को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। वहीं, आपको बता दें कि भीम ए्प्प फिलहाल टाटा डोकोमो, बीएसएनएल, आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन का पोस्टपेड मोबाइल बिल पेमेंट सपोर्ट कर रही है। 

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा इस एप्प के तहत बिजली का बिल भी भरा जा सकता है। इसमें मुख्य सेवा प्रदाता जुड़े हुए है। वहीं, ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स जैसे की कनेक्ट ब्रॉडबैंड, हैथवे, ACT फाइबर्नेट और तिकोना उपलब्ध है। लेकिन इसमें एमटीएनएल, बीएसएनएल और एयरटेल जैसे नाम नहीं है। 

 

PunjabKesari

 

आपको बता दें कि भीम एप्प की टक्कर में गूगल तेज एप्प भी मौजूद है। इससे DTH, बिजली, मोबाइल और इंटरनेट बिल्स भरे जा सकते है। हाल ही में , सैमसंग ने सैमसंग पे एप्प भी अपडेट की है। इस अपडेट में बिल पेमेंट लाया गया था।


Latest News