BMW ने अपनी इन बाइक्स की कीमतों में की 1.60 लाख रुपए तक की कटौती

  • BMW ने अपनी इन बाइक्स की कीमतों में की 1.60 लाख रुपए तक की कटौती
You Are HereGadgets
Friday, February 23, 2018-7:20 PM

जालंधर- जर्मनी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी बाइक्स की कामतों में कटौती कर दी है। कंपनी द्वारा की गई इस कटौती का कारण भारत सरकार का विदेशी गाड़ियों के इम्पोर्ट पर 25 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी कम करना है। इस कटौती में सबसे ज्यादा BMW S 1000XR प्रो की कीमत 1,60,000 रुपए कम हुई। वहीं BMW R 1200 GS स्टैण्डर्ड की कीमत 20,000 रुपए कम हुई है। बीएमडब्ल्यू मोटर्स ने प्राइज कट के साथ नई कीमतों पूरी सूची जारी की है। अाइए जानते हैं इसके बारे में...


BMW ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पवाह ने कहा कि भारत हमारे लिए बिजनेस के लिहाज से एक बड़ा बाजार है, नई आकर्षित कीमत की वजह से हम बाइक के उत्साही लोगों को बेजोड़ और असाधारण मोटरसाइकिल का अनुभव करने का अवसर प्रदान करेंगे। हमें उम्मीद है हम भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने में जरूर कामयाब होंगे। 

PunjabKesari

 

कीमतों में बदलाव

BMW ने अपने सभी प्रोडक्ट्स जिनमें एडवेंचर, सपोर्ट, टूरिंग, हेरिटेज और रोडस्टर बाइक्स आती हैं, के दाम 10 प्रतिशत तक कम कर दिए है। इसके अलावा इसके अलावा S 1000 RR, R 1200 RS, R 1200 GS, R 1200 GS अड्वेंचर, F 750 GS, F 850 GS, S 1000 XR, S 1000 R, R 1200 R, R nineT, R nineT स्क्रेम्ब्लेर, R nineT Racer, R 1200 RT, K 1600 GTL, and K 1600 B। हांलाकि नई लांच हुई F 750 GS और F 850 GS बाइक को इस प्राइज कट का लाभ नहीं मिलेगा।


Latest News