जल्द BMW पेश करेगी पहली Wireless charging कार

  • जल्द BMW पेश करेगी पहली Wireless charging कार
You Are HereGadgets
Friday, September 29, 2017-3:09 PM

जालंधर- अाज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनो के बढ़ते चलन को देखते हुए लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी पहली वायरलेस चार्जिंग कार को पेश करने की योजना बना रही है। इस नई कार का नाम 530e आईपरफॉरर्मेंस सेडान होगा। नई कार को अगले साल हाइब्रिड 5 सीरीज के तौर पर पेश किया जाएगा और यह बीएमडब्ल्यू आई8 सेफ्टी पर बेस्ड होगी, जिसे फॉर्मुला ई रेसिंग सीरीज में इस्तेमाल किया जाता है।

PunjabKesari

कंपनी का दावा है कि 530e में लगा लिथियम आयन बैटरी वाला वायरलेस चार्जिंग सिस्टम फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है। वहीं, फास्ट चार्ज पर इसे फुल चार्ज होने पर 30 मिनट का समय लगेगा।


रेसोनैन्ट मैग्नेटिक टेक्नोलॉजी

530e की वायरलेस सिस्टम में रेसोनैन्ट मैग्नेटिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसी वजह से बीएमडब्ल्यू i8 सेफ्टी कार को फॉर्मुला ई के पास रखा जाता है। इस फिल्ड द्वारा 3.2kW के रेट पर 9.2kWh की बैटरी चार्ज होती है। 

PunjabKesari
कैसे करेगी काम

कार को चार्ज करने के लिए चार्ज पैड पर इंजन बंद करके पार्क करनी होती है। इंफोटेनमेंट सिस्टम द्वारा कार के ड्राइवर को चार्ज होने का पता चल जाता है। आपको बता दें इस कार को इनडोर या आउटडोर कहीं भी चार्ज कर सकते हैं।

PunjabKesari

 


Latest News