भारत में शुरू हुई Norton Commando 961 की बुकिंग

  • भारत में शुरू हुई Norton Commando 961 की बुकिंग
You Are HereGadgets
Tuesday, April 17, 2018-6:28 PM

जालंधर- ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी नॉर्टन मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी कमांडो 961 बाइक की बुकिंग को शुरु कर दिया है। कमांडो 961 की बुकिंग कराने के लिए ग्राहकों को 2 लाख रुपए की राशि देनी होगी। उम्मीद की जा रही है कि नॉर्टन कमांडो 961 की भारत में एक्स शोरूम कीमत 23.40 लाख रुपए हो सकती है। इस नई बाइक का भारत में मुकाबला डुकाटी मॉन्सटर 1200 से होगा।

 

पावर स्पेसिफिकेशन

बाइक में 961cc का एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 79bhp की पावर और 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में नए डाई-कास्ट कैसेस, हैड एंड सिलेंडर, सिलेंडर के अंदर निकासिल बोर ब्लैटिंग और 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया जाएगा।

 

PunjabKesari

 

अन्य फीचर्स 

ब्रेकिंग के तौर पर बाइक में ब्रेम्बो सोर्स वाले कैपिलर्स दिए जाएंगे और वहीं बाइक के फ्रंट में ओहलिन्स USD फॉर्क्स और रियर में ओहलिन्स शॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस बाइक की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही सामने अाएगी। 


Latest News