Aston Martin का नया Vantage 2018 मॉडल लांच, टॉप स्पीड 313 kmph

  • Aston Martin का नया Vantage 2018 मॉडल लांच, टॉप स्पीड 313 kmph
You Are HereGadgets
Sunday, November 26, 2017-8:02 PM

जालंधर- ब्रिटिश लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनी एक नई स्पोर्ट्स कार लांच की है। यह कार 1951 में आई पुरानी Vantage कार का नया मॉडल है और इस कार की बिक्री 2018 के मध्य से शुरू करेगी। माना जा रहा है कि कार की कीमत करीब 1.5 लाख डॉलर (लगभग 97 लाख रुपए) होगी।

PunjabKesari

इंजन 

कार में चार लीटर, ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 550hp की पावर जेनरेट करता है।

PunjabKesari

टॉप स्पीड

इस नई कार की टॉप स्पीड 195mph (करीब 313 किमी/घंटा) की है और यह कार मात्र 3.5 सेकेंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

PunjabKesari

फीचर्स

इसमें कीलेस एंट्री, स्टार्ट/स्टॉप बटन, पार्क असिस्ट सिस्टम, कैमरा और सेंसर, 8 इंच की एलसीडी स्क्रीन और बिल्ट इंन सैटेलाइट नेविगेशन दिया गया है। इसके अलावा कार में बिलकुल नया कॉकपिट, लोअर ड्राइविंग पोजिशन और नई हेड और टेललाइट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। बता दें ति यह कंपनी की पहली कार है जिसमें इलेक्ट्रिक रियर डिफरेंशियल दिया गया है।


Latest News