BSNL जनवरी से केरल में शुरु करेगी अपनी 4G सर्विस

  • BSNL जनवरी से केरल में शुरु करेगी अपनी 4G सर्विस
You Are HereGadgets
Tuesday, December 26, 2017-11:42 AM

जालंधर- टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए बीएसएनएल जनवरी से केरल में अपनी 4जी सर्विस लांच करने जा रही है। इसके बाद ओडिशा में कंपनी यह सर्विस शुरू करेगी। कंपनी का कहना है कि 4जी एलटीई सर्विस शुरू होने से उसके यूजर्स को तेज डाटा स्‍पीड मिल सकेगी।
 
 
वहीं BSNL के सीएमडी अनुपम श्रीवास्‍तव ने बताया कि हम केरल में 4जी सर्विस शुरू करने जा रहे हैं। 4जी एलटीई सर्विस देने वाला यह हमारा पहला सर्किल होगा। शुरुआत में हम उन क्षेत्रों पर फोकस करेंगे, जहां 3जी कवरेज कम है। इसके बाद ओडिशा में हम इस सर्विस को शुरू करेंगे। रेवेन्‍यू के हिसाब से ओडिशा बीएसएनएल के लिए फायदे वाला सर्किल है। इसके अलावा अनुपम श्रीवास्‍तव का कहना है कि एकबार हमें अतिरिक्‍त 5मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍टर मिल जाता है तो हम बेंगलुरु, हैदराबाद और अन्‍य जगहों पर 4जी सर्विस शुरू कर देंगे। 
 


Latest News