बजट 2018: मर्सिडीज समेत महंगी होंगी ये लग्जरी कारें

  • बजट 2018: मर्सिडीज समेत महंगी होंगी ये लग्जरी कारें
You Are HereGadgets
Friday, February 2, 2018-12:39 PM

जालंधरः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने CKD (completely knocked down) आयात के मोटर व्हीकल, मोटर कार, मोटर साइकिल के मॉडल्स पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी है। इसके साथ ही इन कारों पर सामाजिक सुरक्षा सरचार्ज भी लगा दिया है। इसकी वजह से मर्सडीज, ऑडी समेत अन्य कारों की कीमतों में 10 लाख रुपए तक का इजाफा हो सकता है।

 

ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि इस वर्ष का आम बजट ऑटो मेकर्स को काफी निराश करने वाला है। उन्होंने कहा कि कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी और एजुकेशन सेस की बजाय सामाजिक सुरक्षा सरचार्ज की घोषणा करने से कीमतें बढ़ना तय है।

 

अंसारी ने कहा कि जीएसटी के बाद ऑटो बाजार बड़ी मुश्किल से स्थ‍िर होना शुरू हुआ था, लेकिन बजट ने फिर इसे अस्थ‍िर करने का काम किया है। बजट में लग्जरी ऑटो इंडस्ट्री पर कोई फोकस नहीं किया गया है।

 

वहीं, मर्सडीज बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ रोलंड फोल्गर ने ऑटो पार्ट्स, एक्सेसरीज और सीकेडी कंपोनेंट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने और सामाजिक सुरक्षा सेस लगाने को काफी हतोत्साहित करने वाला कदम बताया है।
 


Latest News