Canon ने पेश किया PowerShot G1 X Mark III कैमरा

  • Canon ने पेश किया PowerShot G1 X Mark III कैमरा
You Are HereGadgets
Friday, October 27, 2017-3:14 PM

जालंधर- जापन की लोक्रप्रिय कैमरा निर्माता कंपनी कैनन ने अपनी G1 एक्स लाइनअप के अन्तर्गत एक नया कैमरा पेश किया है। इस नए कैमरे का नाम Canon PowerShot G1 X Mark III है और कंपनी ने इसे APS-C सेंसर तकनीक के साथ पेश किया है। 


Canon PowerShot G1 X Mark III

इस नए कैमरे की खास बात इसमें दिया गया APS-C CMOS sensor है जोकि  EOS M6 और EOS 77D में शामिल है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी इस कैमरे की बॉडी को बनाने में मैग्नीशियम का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसमें अपडेट किया गया DIGIC 7 इमेज प्रोसेसर, ऑप्टिकल स्थिरीकरण, 3 इंच की एलसीडी टचस्क्रीन, 24-72mm लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम शामिल किया गया है।

PunjabKesari

इसके अलावा यह कैमरा 60fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी शामिल किया गया है जिससे अासानी से कैमरे को स्मार्टफोन से कनेक्ट करके डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है।


कीमत व उपलब्धता

वहीं कैनन के इस नए कैमरे की कीमत 1,299 डॉलर(लगभग 84,100 रुपए) है और नवंबर में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

PunjabKesari

 

 


Latest News