फोटोग्राफरों के लिए कैनन ने पेश की मोटोराइज्ड फ्लैश

  • फोटोग्राफरों के लिए कैनन ने पेश की मोटोराइज्ड फ्लैश
You Are HereGadgets
Monday, March 12, 2018-4:04 PM

जालंधर- जापानी मल्टीनेशन कंपनी कैनन अपने कैमरा उपकरणों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्व है। वहीं कंपनी ने स्पीडलाइट 470EX-AI फ्लैश को पेश किया है, जिसकी मदद से फोटोग्राफी के स्तर को और बेहतर बनाया जा रहा है। कंपनी ने अपने इस डिवाइस की कीमत $400 अमरीकी डॉलर लगभग (25,991 रुपए) रखी है और इसकी बिक्री अप्रैल से शुरु की जाएगी। बता दें कि यह डिवाइस कंपनी के EOS सीरीज को सपोर्ट करेगी।

 

PunjabKesari

स्पेसिफिक्शन्स 

कैनन के इस नए डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह कैमरे के साथ अटैच होकर अलग- अलग एंगल्स से तस्वीरों को क्लिक कर सकती है। फोटोग्राफी के दौरान यह डिवाइस कैमरे से डाटा लेकर उसे ऊपर (छत) की और भेजती है। इससे क्लिक की गई तस्वीर बेहतर अाती है।

 

 

इसके अलावा पोर्ट्रेट और लैंडस्केप मोड के दौरान यह फ्लैश डिवाइस अलग- अलग एंगल्स पर काम करती है। वहीं इस डिवाइस को वायरलेस ऑप्टिकल रिसीवर के जरिए 10 m यानी (33 ft) दूर से भी नियंत्रित किया जा सकता है


Latest News