अब मार्केट में नहीं मिलेंगे Casio के डिजिटल कॉम्पैक्ट कैमरे

  • अब मार्केट में नहीं मिलेंगे Casio के डिजिटल कॉम्पैक्ट कैमरे
You Are HereGadgets
Monday, April 30, 2018-4:40 PM

जालंधर- जापानी मल्टीनेशनल कंपनी Casio अपने इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडकटस के कारण दुनियाभर में प्रसिद्व है। वहीं जापानी वेबसाइट Nikkei के मुताबिक कंपनी डिजिटल कॉम्पैक्ट कैमरा मार्केट से हटाने जा रही है यानी कंपनी अपने डिजिटल कॉम्पैक्ट कैमरो का प्रोडक्शन बंद कर रही है। बताया जा रहा है कि मार्च 2017 तक कंपनी को 500 मिलियन येन (लगभग $ 4.6 मिलियन अमरीकी डालर) का नुकसान हुअा है।

 

वहीं इससे पहले कंपनी ने जापान से बाहर की मार्केट्स से अपने कई कैमरे वापिस मंगवाए हैं, जिसमें 12MP ZR5000 कैमरा मौजूद है। बता दें कि कंपनी ने 1996 मे अपना पहला कैमरा पेश किया था जिसका रिज़ॉल्यूशन 640 x 380 पिक्सेल और 47-106 मिमी जूम रेंज थी। 


Latest News