लांच हुआ Celerio का फेसलिफ्ट वेरिएंट, शामिल हुए नए फीचर्स

  • लांच हुआ Celerio का फेसलिफ्ट वेरिएंट, शामिल हुए नए फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, October 5, 2017-7:50 PM

जालंधर- भारत की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में अपनी सिलेरियो का नया फेसलिफ्ट मॉडल लांच किया है। कंपनी ने इस कार के  एक्सटीरियर, इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया है। इस कार के बेस मॉडल LXi ट्रिम की कीमत 4.15 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) व Vxi (O) सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.25 लाख रुपए रखी है।

PunjabKesari
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक आर एस कल्सी ने कहा, "सिलेरियो ब्रांड की अब तक 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। अब हम इस अवसर को चिह्नित करने के लिए नई सिलेरियो को लांच करने जा रहे हैं, जो ग्राहकों को अपने मॉडर्न लुक्स से आकर्षित करेगी। नई सिलेरियो में एडवांस सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है।"

 

डिजाइन

नई मारुति सिलेरियो स्पोर्टी मेश ग्रिल और क्रोम गार्निश के साथ नए डिजाइन के साथ आई है। इसमें नए बैक डोर गार्निश, रियर बंपर और नए डिजाइन किए गए फॉग लैंप बेजेल्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसके इंटीरियर में प्रीमियम लुक देने के लिए सिल्वर एक्सेंट्स, फ्रेश सीट्स और डोर ट्रिम फैब्रिक डिजाइन दिया गया है।

PunjabKesari

इंजन

इसमें 1 लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया है जो 67PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कार में ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ऑप्शन भी दिया गया है। पेट्रोल इंजन के अलावा कंपनी ने इसमें CNG वेरिएंट ऑप्शन भी दिया है। 

PunjabKesari
सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में डाइवर साइड एयरबैग और सीट बेल्ट रिमांइडर स्टैंडर्ड रखा गया है। वहीं, वेरिएंट के हिसाब से इसमें पैसेंजर एयरबैग्स और ABS फीचर्स ऑप्शनल दिए गए हैं।


Latest News