CES 2017: सोनी ने पेश की नई Bravia OLED 4K TV सीरीज

  • CES 2017: सोनी ने पेश की नई Bravia OLED 4K TV सीरीज
You Are HereGadgets
Tuesday, July 25, 2017-4:40 PM

जालंधर - अमरीका (लास वेगस) में आयोजित CES 2017 (कस्टमर इलेक्ट्रॉनिक शो) में जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने नए सुपर XBR-A1E Bravia 4K OLED TV सीरीज को पेश किया है। कंपनी ने कहा है कि इस सीरीज में 55-इंच, 65-इंच और 77-इंच साइज के टीवी ही उपलब्ध किए जाएंगे। इन टीवीज में सोनी 4K HDR प्रोसेसर Z1 एक्सट्रीम लगा है जो बेहतरीन वीडियो क्वालिटी को पेश करता है। इसके अलावा कटिंग-एज स्टैंड-लेस्स डिजाईन के तहत बनाए गए इन एंड्रॉयड टीवीज में गूगल होम फीचर को भी शामिल किया गया है। 

फीचर्स की बात की जाए तो इस सीरीज में लाइफलाइक कलर, डायनामिक कंट्रास्ट, ब्लर-लेस्स इमेज और वाइड व्यइंग एंगल देखने को मिलेगा। इसके अलावा इनमें कंपनी ने बेहतरीन एकॉस्टिक सरफेस साउंड सिस्टम दिया है जो यूजर को क्लियर क्रिस्प साउंड का अनुभव देगा। 


Latest News