CES 2018: Dell ने पेश किया अब तक का सबसे छोटा और पावरफुल लैपटॉप

  • CES 2018: Dell ने पेश किया अब तक का सबसे छोटा और पावरफुल लैपटॉप
You Are HereGadgets
Wednesday, January 10, 2018-9:39 AM

जालधरः अमरीका की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी Dell ने CES 2018 में अपने नए XPS 15 2-in-1 लैपटॉप को पेश किया है। इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा है कि यह लैपटॉप अब तक का सबसे पावरफुल लेपटॉप है। इसके अलावा यह नए 8th जनरेशन इंटेल कोर सीपीयू पर काम करेगा जो कि एमडी ग्राफिक्स से इंटिग्रेटेड होगा।

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो XPS 15 2-in-1 लैपटॉप में 15.6-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें नया MagLev कीबोर्ड दिया गया है। 2-in-1 की हाइट 16mm है और यह 15 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। यह Dell Active Pen stylus को सपोर्ट करता है और एक्सपीएस 15 2-in-1 मैग्नेट बिल्ट से बना है, ताकि आप सक्रिय पेन को माउंट कर अपने साथ ले जा सकें।
 


Latest News