CES 2018: Humaneyes ने पेश किया नया हाई एंड VR कैमरा Vuze+

  • CES 2018: Humaneyes ने पेश किया नया हाई एंड VR कैमरा Vuze+
You Are HereGadgets
Thursday, January 11, 2018-9:12 AM

जालंधरः लास वेगास में चल रहे CES 2018 इवेंट में Humaneyes टेक्नोलॉजी कंपनी ने अपना नया हाई एंड वीआर कैमरा Vuze+ पेश किया है। Vuze+ कैमरा “full suite” टूल्स और नए सॉफ्टवेयर के सा​थ प्रदर्शित किया गया है। साथ यह कैमरा वॉटरप्रूफ और शटरप्रूफ फीचर्स से लैस है। 

 

कीमत की बात करें तो नए Vuze+ डिवाइस की कीमत $1,199 यानि लगभग 76,502 रुपए है। वहीं, वजन की बात करें तो इस कैमरे का वजन भी काफी कम है, जिस करके इस कैमरे को आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है और साथ ही हाथों में भी आराम से रखा जा सकता है।

 

इसके अलावा Vuze+ नए हाई एंड कस्टम लेंस, बेहतर ऑडियो और बेहतर स्थानिक ऑडियो आउटपुट का उपयोग करता है। 


Latest News