CES 2018 : हुंडई ने अपनी नई SUV से उठाया पर्दा

  • CES 2018 : हुंडई ने अपनी नई SUV से उठाया पर्दा
You Are HereGadgets
Wednesday, January 10, 2018-12:37 PM

जालंधरः लास वेगास में चल रहे CES 2018 में दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कम्पनी हुंडई ने CES 2018 में नई फ्यूल सैल SUV का खुलासा किया है। कंपनी ने कहा है कि यह SUV एक बार में ही 350 मील (लगभग 563 किलोमीटर) का रास्ता तय कर सकती है। इस कार के इंटीरियर को प्लास्टिक, बैम्बू और अन्य एनवायरनमैंट फ्रैंडली मैटीरियल से बनाया गया है जिससे इसे इको फ्रैंडली व्हीकल माना जा रहा है। इस फ्यूल सैल पावर्ड व्हीकल को इसलिए बेहतर माना जा रहा है क्योंकि इसे गैस को फिल करने में लगने वाले 5 मिनट के जितने टाइम में ही फुल किया जा सकता है।

 

इसके अलावा CES 2018 इवैंट में इलैक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कम्पनी यूजैट ने भी नया इलैक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इस स्कूटर की खासियत है कि यह एक चार्ज में 93 मील (लगभग 149 किलोमीटर) का सफर तय कर सकता है और 5.44 हार्सपावर की पावर पैदा करता है। इसमें कम्पनी ने ऑर्बिटल व्हील्स दिए हैं जो यूजर को स्कूटर की तरफ आकर्षित करते हैं।

PunjabKesari
 
स्मार्टफोन एप्प से कनैक्ट रहेगा यह स्कूटर

इस इलैक्ट्रिक स्कूटर को ऑपरेट करने के लिए कम्पनी ने खास एप बनाई है जो स्कूटर के साथ कनैक्ट रहेगी और स्कूटर की परफार्मैंस, चार्जिंग लैवल और माइलेज की जानकारी देगी। उम्मीद की जा रही है कि इसे 8,900 डॉलर (लगभग 5 लाख 66 हजार रुपए) से शुरू होकर 9,900 डॉलर (लगभग 6 लाख 30 हजार रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा। 


Latest News