CES 2018: लेनोवो ने  ARM-Powered Miix 630 2-इन-1 नोटबुक किया लांच

  • CES 2018: लेनोवो ने  ARM-Powered Miix 630 2-इन-1 नोटबुक किया लांच
You Are HereGadgets
Wednesday, January 10, 2018-9:33 AM

जालंधरः लॉस वेगास में चल रहे कंस्यूमर इलैक्ट्रॉनिक शो (CES) 2018 में लेनोवो ने अपने ARM-Powered Miix 630 2-इन-1 नोटबुक को लांच कर दिया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रेगन चिपसेट पर आधारित है। यह नोटबुक विंडोज 10 पर अधारित है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 50856 रुपए हो सकती है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच फुल एचडी डिसप्ले और 1920 x 1080 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है।इसके अलावा यह लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 SoC पर आधारित है। लेनोवो Miix 630 दो ऑप्शन-4जीबी रैम और 8जीबी रैम और 64जीबी से लेकर 256जीबी इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन देते हैं।यह डिवाइस विंडोज Ink-सपोर्टिंग डिजिटल पेन कैपेबल 1,024 लेवल प्रेशर पर आधारित है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है जो कि विंडोज Hello सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि Miix 630 की बैटरी 20 घंटे तक चलेगी। कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें मशीन 2×2 802.11ac वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.1 दिया गया है। 
 


Latest News