CES 2018: इन कमाल की खूबियों के साथ लैस है LG का ThinQ स्मार्ट फ्रिज

  • CES 2018: इन कमाल की खूबियों के साथ लैस है LG का ThinQ स्मार्ट फ्रिज
You Are HereGadgets
Monday, January 8, 2018-1:08 PM

जालंधरः साउथ कोरियाई की मल्टीनेशनल कंपनी एलजी ने एक ऐसा स्मार्ट फ्रिज तैयार किया है, जिसमें आप ट्रांसपेरेंट स्क्रीन की मदद से अंदर रखे समान को देख सकते हैं। एलजी ने अपने इस नए फ्रिज को InstaView ThinQ smart रेफ्रिजरेटर का नाम दिया है। इसके अलावा LG अपने ThinQ किचन गैजेट्स पर काम कर रही है, जिससे वह किचन में आपस में बात कर सकेंगे। फिलहाल इन सबकी उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल एलजी की ओर से InstaView ThinQ रेफ्रिजरेटर ही एक है जिसे लेकर घोषणा की गई है।

 

बता दें कि एलजी इस स्मार्टफ्रिज पर पिछले दो साल से कार्य कर रही है। खूबियों की बात करें तो यह विंडोज 10 के फुल वर्जन पर काम करता है। इस वर्जन में आप टचस्क्रीन को इस्तेमाल करके अपने खाने को देख सकते हैं। सके अलावा इसमें एक वाइड-एंगल panoramic कैमरा है जो कि फ्रिंज के अंदर है। यह आपको रिमोटली फ्रिज के अंदर का व्यू दिखाने की कोशिश करता है।
 


Latest News