iOS 11 में इस तरह से बदलें डिफॉल्ट इमेज और विडियो फॉर्मैट्स

  • iOS 11 में इस तरह से बदलें डिफॉल्ट इमेज और विडियो फॉर्मैट्स
You Are HereGadgets
Monday, November 27, 2017-9:45 AM

जालंधरः अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS का नया वर्जन लांच कर दिया है। इसमें कई सारे फीचर्स एेड भी किए गए है, जिनमें से कई फीचर्स यूजर्स को पसंद आ रहे हैं तो कई सारे फीचर्स लोगों को बेवजह के भी लग रहे हैं। बता दें कि इसमें फोन के कैमरा की सैटिंग लोगो को परेशान कर रही है। अगर अाप भी इस समस्या से परेशान है तो अाप भी  iOS 11 की डिफॉल्ट कैमरा सेटिंग को चेंज करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। 

 

सेटिंग्स में जाकर अाप एप्प सेटिंग्स को खोले, फिर कैमरा एप्प में जाएं और फॉर्मैट्स पर टैप करें। जब अाप फॉर्मैट्स पर टैप करेगें तो अापके सामने एक नया पेंज खुलेगा। जिसमें High Efficiency और Most Compatible लिखा होगा। पहले से यह High Efficiency पर होगा। अगर आप चाहें तो इसे चेंज करके Most Compatible कर लें। इससे आप JPEG और MP4 फॉर्मैट्स में फोटो और विडियो ले सकेंगे। अगर आप 4K विडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आप डिफॉल्ट सेटिंग्स को चेंज नहीं कर पाएंगे। 

 


Latest News