लांच हुआ वीवो वी9 का सस्ता वेरियंट, जानें फीचर्स

  • लांच हुआ वीवो वी9 का सस्ता वेरियंट, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Friday, April 20, 2018-1:18 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आज अपने वी9 स्मार्टफोन के सस्ते मॉडल वी9 यूथ को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस सस्ते मॉडल की कीमत 18,990 रुपए रखी है। सबसे खास बात यह है कि यह फोन नॉच डिसप्ले के साथ है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है जो इसे छोटे मोटे खरोंच से बचाते हैं।

 

वीवो वी9 यूथ के स्पेसिफिकेशंसः

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.3-इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 450 चिपसेट प्रोसैसर पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

 

फोन के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्स्ल + 2-मेगापिक्सल  का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,260mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटुथ, वाईफाई, GPS की सुविधा है।
 


Latest News