ऑनलाइन Payment के लिए चीन ने निकाला नया रास्ता, अब Smile करके होगी Payment

  • ऑनलाइन Payment के लिए चीन ने निकाला नया रास्ता, अब Smile करके होगी Payment
You Are HereGadgets
Tuesday, September 5, 2017-2:26 PM

जालंधरः चीन एक ऐसा देश है जो अपने हर छोटे-बड़े काम में एक से एक बढ़िया तकनीक का इस्तेमाल करता है। जहां, भारत में सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट की समस्या से परेशान हैं। वहीं, चीन ने इस समस्या का भी एक अनोखा रास्ता निकाल लिया हैं। दरअसल, चीन ने एक ऐसी तकनीक पेश की है जिसमें ग्राहक को बिल देते समय केवल मशीन के आगे खड़े होकर केवल मुस्कराना होगा। 

 

चीन ने इस नई तकनीक का नाम स्माइल टू पे रखा है। इस नई तकनीक में बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसमें ग्राहक को बिल देते समय केवल मशीन के आगे खड़े होकर केवल मुस्कराना होगा। मुस्कराने के बाद केवल अपना मोबाइल नम्बर ही टाइप करना होगा। ऐसा करने से आपका पेमेंट हो जाएगा। 

बता दें कि इस रेस्त्रां ने अलीबाबा ग्रुप के साथ मिलकर यह काम किया हैं। कंपनी का कहना है कि इस सिस्टम में धोखाधड़ी की कोई गुंजाइश नहीं हैं। 


Latest News