चीनी कंपनी Loncin ने पेश की 300cc स्पोर्ट्स बाइक

  • चीनी कंपनी Loncin ने पेश की 300cc स्पोर्ट्स बाइक
You Are HereGadgets
Tuesday, April 3, 2018-3:58 PM

जालंधर- चीनी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Loncin ने अपनी एक नई बाइक को पेश कर दिया है। इस नई बाइक का नाम Loncin GP300 है और कंपनी ने इसे बेहतरीन डिजाइन और दमदार इंजन के साथ पेश किया है। हांलाकि अभी तक Loncin GP300 बाइक की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। वहीं माना जा रहा है कि भारत में अगर यह बाइक आती है तो इसका मुकाबला TVS अपाचे आरआर310 से होगा।

 

PunjabKesari

 

पावर स्पेसिफिकेशंस 

इस नई बाइक में कंपनी ने 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, 292.4 सीसी DOHC सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 29 हॉर्सपावर की ताकत और 7,000 आरपीएम पर 25 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बना है। इसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

 

PunjabKesari

 

डिस्क ब्रेक्स

Loncin GP300 बाइक में कंपनी ने अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स को शामिल किया है।

 

PunjabKesari

 

डिजाइन 

इस बाइक में फुल फेअरिंग है जो कि स्पॉर्टी डेकल्स और ट्विन एलईडी हेडलाइट्स से लैस है। इस बाइक का वजन 153 किलोग्राम रखा गया है। वहीं इसमें एक स्विंगआर्म है जो कि एल्युमिनियम की लगता है लेकिन असल में यह स्टील का है। 


 


Latest News