भारत में लांच हुए कॉमियो S1 लाइट और C2 लाइट स्मार्टफोन्स

  • भारत में लांच हुए कॉमियो S1 लाइट और C2 लाइट स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Thursday, February 15, 2018-4:42 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कॉमियो ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स कॉमियो S1 लाइट और C2 लाइट को लांच कर सकती है। कीमत की बात करें तो  कॉमियो S1 लाइट 7499 रुपए और कॉमियो C2 लाइट 5999 रुपए रखी है। कलर अॉप्शन की बात करें तो S1 लाइट रॉयल ब्लैक, ओशियन ब्लू और सनराइज गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ अाता है। वहीं, कॉमियो C2 लाइट सनराइज ग्रे, सनराइज गोल्ड और रॉयल ब्लैक कलर वेरियंट्स में अाता है। ये दोनों स्मार्टफोन्स बिक्री के लिए आज से ही रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो गए हैं।

 

कॉमियो S1 लाइटः

इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल्स है। इसके साथ ही 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 2जीबी रैम और 32जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपेंड किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0.1 नॉगट पर अधारित है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3050mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
 
 

कॉमियो C2 लाइटः

इसमें 5इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल्स है। इसके साथ ही 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 1.5GB रैम और 16GB की इंटर्नल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपेंड किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सिस्टम पर अधारित है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3900mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश, 4P लेंस, f2.2 अपर्चर के साथ है।वहीं फ्रंट के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश दिया गया है। कनैक्टविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटुथ, वाई-फाई, ड्यूल सिम और माइक्रो USB पोर्ट, FM रेडियो और 3.5 मिमी हैडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए है।


Latest News