3200 एमएएच की बैटरी के साथ लांच हुअा Coolpad Cool M7 स्मार्टफोन

  • 3200 एमएएच की बैटरी के साथ लांच हुअा Coolpad Cool M7 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, August 19, 2017-9:47 AM

जालंधरः कूलपैड ने चीन में नया कूल एम7 स्मार्टफोन लांच करने के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर लिया है। इसकी कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 25,900 रुपए) है और फोन JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। Coolpad Cool M7 की बिक्री चीन में 26 अगस्त से शुरू होगी। कूलपैड कूल एम7 को मैट ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में लांच किया गया है। फोन में पतली मेटैलिक यूनिबॉडी है जो रियर पर सिंगल कैमरा सेटअप से लैस है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें 5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल्स) फुल एचडी डिस्प्ले है जिस पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन है। फोन में 14एनएम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (2.5 गीगाहर्ट्ज़) है। हैंडसेट में एड्रेनो 506 जीपीयू और 4 जीबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है।फोन में ऊपरी किनारे पर 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। इस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा सॉफ्टवेयर पर चलता है जिसके ऊपर कूल यूआई कस्टमाइज़ेशन है।

कैैमरे की बात करें तो इसमें फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स362 सेंसर अौर 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस + ग्लोनास और यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 151.16x74.32x6.9 मिलीमीटर और वज़न 152 ग्राम है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 
   


Latest News