18 जनवरी को Datsun करेगी गो क्रॉस कार का ग्लोबल डेब्यू

  • 18 जनवरी को Datsun करेगी गो क्रॉस कार का ग्लोबल डेब्यू
You Are HereGadgets
Thursday, January 4, 2018-4:48 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी डैट्सन ने अपनी नई कार गो-क्रॉस के प्रोडक्शन मॉडल की फोटो टीज़ की है और 18 जनवरी 2018 को इंडोनेशिया के जकार्ता में इस कार का ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा। डैट्सन ने इस कार का नाम गो-क्रॉस से बदलकर डैट्सन क्रॉस रख दिया है। माना जा रहा है कि भारत में लांच होने के बाद इस कार का मुकाबला महिंद्रा KUV100 NXT, मारुति सुज़ुकी सेलेरियो X, मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नैक्सन और फोर्ड एकोस्पोर्ट जैसी कारों से होगा।

 

लांचिग

माना जा रहा है कि कंपनी भारत में इस कार को मार्च-अप्रैल 2018 के मध्य में लांच करेगी।

 

इंजन 

कंपनी इस कार को डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ लांच करेगी। जहां कार में डैट्सन गो प्लस का 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, वहीं कार का डीजल इंजन निसान माइक्रा से लिया गया है।

 

फीचर्स 

डैट्सन इस कार को 5 सीटर क्षमता के साथ नए डैशबोर्ड के साथ पेश की जाएगी जिससे इसे प्रिमियम लुक मिला है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में हैक्सागोनल रेडिएटर ग्रिल, LED हैडलैंप्स, LED फॉग लैंप्स और प्लास्टिक क्लैडिंग दी है।
 


Latest News