Dell ने G Series के तहत लांच किए 4 नए गेमिंग लैपटॉप्स

  • Dell ने G Series के तहत लांच किए 4 नए गेमिंग लैपटॉप्स
You Are HereGadgets
Thursday, April 5, 2018-10:12 AM

जालंधरः अमरीका की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी Dell ने अपनी G Series के तहत 4 नए गेमिंग लैपटॉप्स लांच कर दिए हैं। इनमें डैल G3 15, डैल G3 17, डैल G5 15 और डैल G7 15 जैसे मॉडल्स शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि इन लैपटॉप्स के फीचर्स, यूजर्स को गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस देंगे। भारत में इन लैपटॉप्स को कब लांच किया जाएगा, इस बात की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

 

कीमतः

 

Dell G7 15 की कीमत 850 डॉलर (लगभग 55,300 रुपए)
Dell G3 15 की कीमत 750 डॉलर (लगभग 49,000 रुपए)
Dell G3 17 की कीमत 800 डॉलर (लगभग 52,000 रुपए)
Dell G5 15 की कीमत 850 डॉलर (लगभग 55,300 रुपए)

 

फीचर्सः

 

डैल G3 15 और डैल G3 17: 

 

कंपनी के मुताबिक G3 15 अब तक का सबसे पतला लैपटॉप है। फीचर्स की बात करें तो डैल G3 15 में 15 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जबकि G317 में 17 इंच की डिस्प्ले मौजूद है। दोनों लैपटॉप्स में 8th जनरेशन का Intel Core i7 प्रोसैसर लगा है। इसके अलावा इन लैपटॉप्स को  Nvidia GeForce GTX 1050 और 1060 Max-Q discrete का ग्राफिक्स कार्ड के विकल्प में उपलब्ध किया जाएगा। 

डैल G5 15 और डैल G7 15:

 

इन दोनों लैपटॉप्स में 15 इंच की डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही लैपटॉप्स में Nvidia GTX 1060 GPUs का ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। लेकिन G7 15 में यूजर्स को 4K डिस्प्ले का विकल्प भी मिलेगा, जिसका जो 3840x2160 पिक्सल्स को स्पोर्ट करेगी। वहीं, डैल G5 में 8th जनरेशन का Intel Core i7 प्रोसैसर दिया जाएगा। जबकि डैल G7 में 8th जनरेशन तक का Intel Core i9 प्रोसेसर लगा हुआ है।


Latest News