4K डिस्प्ले के साथ भारत में लांच हुअा डैल XPS 13 लैपटॉप

  • 4K डिस्प्ले के साथ भारत में लांच हुअा डैल XPS 13 लैपटॉप
You Are HereGadgets
Wednesday, February 7, 2018-4:03 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी डैल ने अाज भारत में अपना नया डैल XPS 13 लैपटॉप लांच कर दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप को दो अलग अलग वेरियंट में पेश किया है। डैल XPS 13 लैपटॉप के कोर i5 वेरियंट की कीमत 94,790 रुपए, कोर i7 वेरियंट की कीमत 1,41,490 रुपए और आखिर में 4K डिस्प्ले के साथ कोर i7 वेरियंट की कीमत 1,59,790 रुपए है। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि यह लैपटॉप कंपनी की आधिकारिक ऑनलाइन वेबसाइट के साथ-साथ डैल एक्सक्लूसिव स्टोर्स, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल स्टोर पर 20 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा, कंपनी ने इस लैपटॉप को एक लिमिटेड एडिशन ब्लैक कार्बन फाइबर के साथ प्लेटिनम सिल्वर कलर में भी पेश किया है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस लैपटॉप में 13 इंच का इंफिनिटी एज डिस्प्ले है जिसे कि 11 इंच के फ्रेम में फिट किया गया है। यह लैपटॉप रोज गोल्ड और अल्पाइन वाइट कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसमें 8th जनरेशन इंटेल कोर i5 (कोर i5-8250U) और कोर i7 (कोर i7-8550U) प्रोसेसर्स दिए गए हैं।


 
डैल के XPS 13 के बेस मॉडल में 8GB LPDDR3 रैम और 256GB PCIe SSD (सॉलिड-स्टेट ड्राइव) स्टोरेज की सुविधा है, जबकि बाकी दोनों मॉडल 16GB LPDDR रैम और 512GB PCIe SSD स्टोरेज सुविधा के साथ आते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो डैल के इस लैपटॉप में फुल HD रेज्योलेशन के साथ 30 घंटे का बैटरी बैकअप और UHD रेज्योलेशन के साथ 11 घंटे का बैकअप है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप-A से लेकर USB टाइप-C की सुविधा दी गई है। डैल का ये लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
 


Latest News