लांच से पहले महिंद्रा TUV300 T10 की डिटेल्स का हुआ खुलासा

  • लांच से पहले महिंद्रा TUV300 T10 की डिटेल्स का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Monday, September 18, 2017-6:48 PM

जालंधर- भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की नई कार टीयूवी300 टी10 के लांच होने से पहले ही उसकी स्पेसिफिकेशन सामने अा गए है। जानकारी के अनुसार टी10 ट्रिम के टॉप वेरिएंट में मैनुअल के साथ AMT ट्रांसमिशन दिया जाएगा। एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा टीयूवी300 टी10 में ब्लैक क्रोम ग्रिल और फॉग लैंप दिए गए हैं। कार के हेडलैंप्स में कार्बन ब्लैक फिनिश, एलॉय व्हील्स में मेटैलिक ग्रे फिनिश, रूफ रेल्स और स्पेयर व्हील कवर राउंड ऑफ दिए जाएंगे।

PunjabKesari
उम्मीद की जा रही है कि टीयूवी300 टी10 इस महीने बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है और इसकी कीमत टी8 ट्रिम से करीब 50 हजार रुपए महंगी होगी।


इंटीरियर फीचर्स:

इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन, ब्लूटुथ, USB और AUX स्पोर्ट वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके साथ ही टी10 ट्रिम में फॉक्स लेदर सीटर अपहोलस्ट्री लगाई जाएंगी।

PunjabKesari
पावर स्पेसिफिकेशन:

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मौजूदा टीयूवी300 में 1.5 लीटर mHawk80 डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 5-स्पीड AMT ऑप्शन दिया जाएगा। 84bhp वर्जन वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन टी4, टी4+, टी6 और टी6+ ट्रिम्स पर उपलब्ध होगा।

PunjabKesari
दावा किया जा रहा है कि भारतीय बाजार में TUV300 T10 का मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट, हुंडई क्रेटा और रेनो डस्टर से है। अब देखना होगा कि बाजार में इस नई कार को लोगो से कैसा रिस्पांस मिलता है।
 


Latest News