सेल्फी लवर्स के लिए DJI ने पेश किया यह नया ड्रोन

  • सेल्फी लवर्स के लिए DJI ने पेश किया यह नया ड्रोन
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-6:28 PM

जालंधर: फैंटम ड्रोन बनाने वाली मशहूर कंपनी DJI ने काफी छोटे और हल्के वजन के ड्रोन को पेश किया है। जानकारी के मुताबिक इस नए ड्रोन को Spark का नाम दिया गया है। इस ड्रोन की मदद से यूजर्स बिना किसी परेशानी के आसान और बेहतर सेल्फी ले सकेंगे। यह उच्च तकनीक से लैस है। इस डिवाइस को यूजर्स अपने हाथ के इशारों से नियंत्रित किया जा सकता है। आप इसे ऊपर और दूर भेज सकते हैं, तस्वीर को क्लिक करने के लिए इशारा कर सकते हैं। 

इस नए ड्रोन के फीचर्स की बात करें तो इस ड्रोन का वजन महज 300 ग्राम है। साथ ही अगर बात करें इसके डाइमेंशन की तो यह 143×143×55 mm का है। इसक साथ ही यह 12MP के कैमरे का साथ आता है। यूजर्स इस कैमरे में मौजूद 1/2.3 सेंसर की मदद से 81.9-डिग्री व्यू को कैप्चर कर सकते हैं। इस कैमरे से ली जाने वाली तस्वीरों का अधिकतम इमेज साइज 3,968×2,976 इतना होगा। इसके साथ ही यह 1080p पर वीडियो शूट करने में सक्षम है।

वहीं इस ड्रोन की अधिकतम स्पीड 50 किलोमिट प्रति घंटे की है। इसमें 1,480mAh की बैटरी दी गई है जो कि 16 मिनट उड़ने के लिए काफी है और बिना हवा चले इसकी स्पीड 20 किलोमिटर प्रति घंटे की रहती है।


Latest News