कंप्यूटर व लैपटॉप में ऐसे करें अपना डाटा लॉक, नहीं जान सकेगा कोई

  • कंप्यूटर व लैपटॉप में ऐसे करें अपना डाटा लॉक, नहीं जान सकेगा कोई
You Are HereGadgets
Saturday, January 20, 2018-3:48 PM

जालंधरः आज के समय में कंप्यूटर और लैपटॉप हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुके हैं। हम में से ज्यादातर यूजर्स ऐसे हैं जो अपना पसर्नल डाटा अपने लैपटॉप व कंप्यूटर में सेव करके रखते हैं। जहां इनके एक तरफ फायदे तो वहीं, दूसरी तरफ ये खतरनाक भी साबित हो सकता है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप अपने डॉकोमेंट को अच्छी तरह लॉक करके रखें, ताकि कोई और यूजर्स या हैकर्स आपकी निजी जानकारी चुरा ना पाएं।

 

ऐसे लॉक रखें अपना डाटा

- सबसे पहले कंप्यूटर में मौजूद अपने उस फोल्डर या फाइल में जाएं, जिसे लॉक करना है।

- इसके बाद उस फोल्डर या फाइल पर माउस से राइट क्लिक करें। अब आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे जिनमें प्रॉपर्टिज भी होगा।

- अब प्रापर्टिज पर क्लिक करेेंगे तो एक नई पॉपअप विंडो खुलेगी। इसके जनरल टैब में एंडवास बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद फिर से नई पॉपअप विंडो ऑपन होगी। यहां एक ऑप्शन इनक्रिप्ट कन्टेंट्स सिक्युर टू डाटा मिलेगा जिस पर टिक कर करके ओके बटन पर क्लिक करें।

- अब वो फोल्डर या फाइल इनक्रिप्ट हो जाएगा। ऐसा करने पर आपका फोल्डर या फाइल लॉक हो जाएगा और वो हरे रंग में दिखने लगेगा। 

 

इन विंडो वर्जन में हैं यह फीचर

यह फीचर विंडो 10, विंडो 8.1, विंडो 8, विंडो विस्टा और विंडो एक्स-पी में मौजूद है। 
 
 


Latest News