क्या आप जानते हैं WhatsApp पर Blank message भेजने का तरीका?

  • क्या आप जानते हैं WhatsApp पर Blank message भेजने का तरीका?
You Are HereGadgets
Monday, August 7, 2017-4:27 PM

जालंधरः WhatsApp से जुड़ी कई ऐसी ट्रिक और ऐप्स हैं जो कई मौके पर बहुत काम आते हैं। इन ऐप्स का इस्तेमाल यूजर टाइम पास और दूसरों को सरप्राइज देने के लिए कर सकता है। ऐसे ही एक ऐप का नाम है EmptyWhats. ये एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से कोई यूजर WhatsApp पर ब्लैंक मैसेज भेज सकता है। ब्लैंक मैसेज भेजने का फीचर अभी वॉट्सऐप पर मौजूद नहीं है। ऐसे में आप ब्लैंक मैसेज भेजकर सामने वाले यूजर को चौंका सकते हैं।

- सबसे पहले EmptyWhats को डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद आप जैसे ही इस एप्प को ओपन करेंगे, ये डेवलपर्स का नाम शो करेगा।

- अब नीचे की तरफ ब्लू, येलो और ग्रीन तीन लोगो नजर आएंगे। इनमें से कोइ एक सेलेक्ट करते WhatsApp ओपन हो जाएगा। 

- अब आप जिस यूजर्स को ब्लैंक मैसेज भेजना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लें। उसके बाद चैट बॉक्स पर जाकर मैसेज कर सैंड कर दें। आपको इस पर कुछ लिखना नहीं है। 
 


Latest News