क्या आप जानते हैं फोन से जुड़ी ये सीक्रेट बातें?

  • क्या आप जानते हैं फोन से जुड़ी ये सीक्रेट बातें?
You Are HereGadgets
Monday, August 14, 2017-2:58 PM

जालंधरः स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो आजकल सभी लोग करते हैं। फोन के कुछ फीचर्स ऐसे होते हे जो लगभग सभी लोग जानते हैं, वहीं कुछ सीक्रेट चीजें ऐसे भी होेती हैं जिनके बारे में कई यूजर्स को पता नहीं होता। बता दें कि फोन से जुड़ी ये सीक्रेट डिटेल्स USSD कोड के द्वारा एक्टिव और डिएक्टिव होती है। आइए जानिए...

Code 1: *#21#

इस कोड की मदद से इस बात का पता चलता है कि आपके नंबर की Data, Voice, Fax, SMS, Sync, Async, Packet access और Pad फॉरवर्ड हो रही है या नहीं।

Code 2: *#62#

यदि आपके नंबर पर नो सर्विस या नो आंसर आ रहा है, तब आपको ये कोड डायल करना चाहिए। ये आपके कॉल, मैसेज या डाटा से जुड़ी सर्विस को एक्टिव कर देता है।

Code 4: *#06#

इस कोड से फोन के सिम स्लॉट का IMEI नंबर पता चल जाता है। फोन के गुम होने या चोरी होने पर इस नंबर से ही उसे ट्रैक किया जाता है।

Code 3: ##002#

ये सबसे काम का कोड है। यदि आपके नंबर पर कोई सर्विस जैसे कॉल या अन्य फॉरवर्ड हो रही है, तब इस कोड से उसे इरेज किया जा सकता है।


Latest News