डाटा लीक विवाद के चलते वेब ब्राउज़र मोज़िला ने हटाए फेसबुक एड

  • डाटा लीक विवाद के चलते वेब ब्राउज़र मोज़िला ने हटाए फेसबुक एड
You Are HereGadgets
Saturday, March 24, 2018-7:58 PM

जालंधर- कई दिनों से चल रहे फेसबुक डाटा लीक विवाद के चलते वेब ब्राउज़र मोज़िला फायरफॉक्स ने सुरक्षा कारणों से अपने प्लेटफार्म पर फेसबुक से अपने सभी एड को हटा लिया है। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'हम चाहते हैं मार्क जकरबर्ग फेसबुक की प्राइवेसी सेटिंग और उसमें मौजूद यूजर्स के डाटा को पहले से बेहतर बनाए।

 

इसके अलावा कंपनी ने कहा कि अगर फेसबुक यूजर्स से जुड़ें डाटा को साझा करने वाली थर्ड पार्टी ऐप्स और प्राइवेसी जैसे जरुरी मुद्दों पर सख्त कदम उठता है, तो हम वापस आने पर विचार करेंगे। वहीं इससे पहले फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग ने चुप्पी तोड़ते हुए, फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट और सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में इस विवाद पर अपना पक्ष रखा।

 

इसके साथ ही जकरबर्ग ने अपने निवेशकों और विज्ञापन कंपनियों से अनुरोध किया, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है और जकरबर्ग ने अपने पोस्ट में थर्ड पार्टी एप्स के नियमों में किस तरह के बदलाव किए जाएंगे, इसकी जानकारी भी दी है।


Latest News