सर्फिंग के दौरान लिस्ट बनाने में मदद करेगा यह Extension

  • सर्फिंग के दौरान लिस्ट बनाने में मदद करेगा यह Extension
You Are HereGadgets
Saturday, August 5, 2017-5:08 PM

जालंधर- अाज के दौर में कंप्यूटर से कई उपयोगी काम किए जाते है। अाज हम अापके लिए एक एेसी जानकारी लेकर अाए है जिससे अाप इंटरनेट सर्फिंग के दौरान अपने किसी उपयोगी फोन नंबर या रोचक जानकारी को नोटपेड व वर्ड फाइल को खोले बिना ही ‘टू डू’ लिस्ट बना सकते है। अाइए जानते है इसके बारें में...

सबसे पहले क्रोम के वेब स्टोर से जोट (jot) एक्सटेंशन को बाउजर में जोड़ना होगा। फिर chrome.google.com/webstore/ पर विजिट करें। यहां एक्सटेंशन के सामने दिए गए ‘एड टू क्रोम’ के विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके बाद जैसे ही नई टैब खोलेंगे तो गूगल के आइकन के बजाय जोट का पेज खुलेगा। यहां कुछ भी लिख सकते हैं। हालांकि यह सुविधा गूगल क्रोम ब्राउजर पर ही इस्तेमाल की जा सकती हैं


Latest News