dyson ने भारत में लांच किया नया सुपरसॉनिक हेयर ड्रायर, कीमत 27,900 रुपए

  • dyson ने भारत में लांच किया नया सुपरसॉनिक हेयर ड्रायर, कीमत 27,900 रुपए
You Are HereGadgets
Saturday, February 17, 2018-9:59 AM

जालंधरः ब्रिटिश की इलैक्ट्रोनिक कंपनी डायसन ने भारत में अपना नया सुपरसॉनिक हेयर ड्रायर पेश किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 27,900 रुपए रखी है। कंपनी के मुताबिक, इस ड्रायर में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे बाकी ड्रायर से स्मार्ट बनाते हैं। इसमें डायसन डिजिटल मोटर V9 दी है, जो 1 मिनट में एक इनऑडिबल फ्रीक्वेंसी के साथ 110,000 बार घूमती है। ये मोटर काफी हवा में मौजूद हीट को मैनटेन करती है। 

 

फीचर्सः

सुपरसॉनिक हेयर ड्रायर में एयर मल्टीप्लायर टेक्नॉलॉजी दी गई है, जो बालों को सुखाने के लिए तेज हवा का बहाव तो पैदा करती है, लेकिन साथ ही बालों को नुकसान होने से बचाती है। इस ड्रायर के सबसे खास फीचर की बात करें, तो इसमें एक माइक्रोचिप दी गई है जो हवा की हीट को कंट्रोल करती है, जिससे हवा का तापमान 150 डिग्री से ज्यादा नहीं होता है और मशीन ध्यान रखती है कि यूजर्स के बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। इसके अलावा इस मोटर का प्लस पॉइन्ट है कि ये काफी हल्की और छोटी है, जिससे ड्रायर को एक हाथ से आसानी से कैरी किया जा सकता है। 

 


Latest News