जीपीएस व हार्ट रेट डिटेक्शन सिस्टम से लैस लांच हुई Huawei Watch 2

  • जीपीएस व हार्ट रेट डिटेक्शन सिस्टम से लैस लांच हुई Huawei Watch 2
You Are HereGadgets
Saturday, October 21, 2017-1:45 PM

जालंधर- चीन की इलैक्ट्रॉनिक कंपनी Huawei  ने अपनी नई स्मार्टवॉच को लांच किया है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है जोकि स्पोर्ट्स (4जी) और क्लासिक है। इस वॉच का खास फीचर यह है कि इसके साथ स्मार्टफोन रखने की भी जरूरत नहीं है।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशंस 

यह वॉच क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन वेयर 2100 प्रोसेसर पर चलता है और यह एंड्रायड वेयर 2.0 प्लेटफार्म पर आधारित है तथा बिल्ट इन जीपीएस और हार्ट रेट डिटेक्शन सिस्टम के साथ आती है।


बिना स्मार्टफोन के करेगी काम

इस स्मार्टवॉच से कॉलिंग सुविधा, एसएमएस सुविधा दी गई है, जिसके लिए इसे किसी स्मार्टफोन से जोड़ने की जरूरत नहीं है।गूगल एकाउंट में साइन करने पर बिना स्मार्टफोन के यह स्मार्टवॉच सभी कांटैक्स को सिंक करने में सक्षम है।

PunjabKesari
गूगल असिस्टेंट

Huawei Watch 2 में गूगल असिस्टेंट है जिसे बोलकर कॉल किया जा सकता है और एसएमएस किया जा सकता है। यह उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो फिटनेस प्रेमी है।
 


Latest News