पैनासॉनिक के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ फेस अनलॉक फीचर

  • पैनासॉनिक के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ फेस अनलॉक फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, April 12, 2018-12:26 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी पैनासॉनिक ने अपने Eluga Ray 700 स्मार्टफोन के लिए फेस अनलॉक फीचर जारी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के ज़रिए जारी किया गया है। बता दें कि कंपनी ने यह स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर महीने में 9,999 रुपए की कीमत के साथ लांच किया था। 

 

पैनासॉनिक इंडिया के बिसनेस हेड-मोबिलिटी डिवीज़न Pankaj Rana ने कहा, आज के समय में स्मार्टफोंस के बीच फेस रिकोग्निशन एक नया ट्रेंड बन चुका है। इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स केवल फोन की ओर देख कर ही इसे अनलॉक कर सकते हैं और यह पिन या फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में तेज़ी से काम करता है। हम इस फीचर को अपने आगामी स्मार्टफोंस में शामिल करने वाले हैं।

 

पैनासॉनिक Eluga Ray 700 के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले (1080x1920 pixels)
प्रोसैसर  ओक्टा-कोर मीडियाटेक MTK6753 SoC प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  13MP
बैटरी  5,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, ब्लूटुथ 4.0, GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n, और 3.5mm का हेडफोन जैक

 


Latest News