Facebook का नया फीचर जल्द बताएगा आप अमीर है या गरीब..?

  • Facebook का नया फीचर जल्द बताएगा आप अमीर है या गरीब..?
You Are HereGadgets
Sunday, February 4, 2018-1:01 PM

जालंधर- सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक को दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं कंपनी अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए साइट में नए- नए फीचर्स को शामिल करती रहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक ने एक टेक्नोलॉजी के लिए पैटेंट ऐप्लिकेशन फाइल किया है जो खुद ही यूजर्स के सामाजिक-आर्थिक स्टेटस की पहचान कर लेगा। ये टेक्नोलॉजी आपके स्टेटस को तीन अलग-अलग वर्गों कामकाजी वर्ग, मध्य वर्ग और उच्च वर्ग में विभाजित कर सकती है।

 

रिपोर्ट में बताया गया कि पेटेंट के मुताबिक, कंपनी एक ऐसा सिस्टम तैयार करना चाहती है तो यूजर्स के निजी आंकड़ों को इकट्ठा कर उनका विश्लेषण कर उसकी सामाजिक-आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगा सकती है। इन निजी आंकड़ों में शिक्षा, मकान-स्वामित्व और इंटरनेट का इस्तेमाल भी शामिल है। ये जानकारी फेसबुक थर्ड पार्टी यूजर्स, जैसे कि एक कंपनियों को देगी जिसके बाद वो इनकम के हिसाब से अपने विज्ञापन लोगों तक पहुंचाएंगे। 


Latest News